|
|
![]() |
मुख्य विशेषताएं:
लेखक की कलम से
इसमें लेशमात्र का भी संदेह नहीं है कि हमारी न्याय व्यवस्था में निरन्तर सुधार की आवश्यकता है। समय की मांग है कि सभी महत्त्वपूर्ण प्रक्रियात्मक कानून एक जगह एकत्रित हों जिससे विधि के प्रतियोगी छात्र, अधिवक्ता, अध्यापक, वादकारी एक ही पुस्तक से लाभ उठा सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दण्ड संहिता को भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता स्थानीय एवं विशेष अधिनियम को एक माला की तरह पिरोने का प्रयास किया गया है जिससे सुधी पाठकगण को कहीं अन्यत्र भागदौड़ न करनी पड़े।
समीक्षा
श्री रामायण शर्मा जी के द्वारा इस पुस्तक में अपने न्यायिक सेवा के अनुभव का समावेश करते हुए अति सरल भाषा में प्रक्रिया विधि के विभिन्न पहलुओं को सारभूत विधि के प्रावधानों के साथ उन्हें लागू करने की प्रक्रिया तथा विधि एवं साक्ष्य विधि का एक साथ समेकन किया गया है। सारभूत विधि तथा उन्हें लागू करने वाली प्रक्रिया विधि का एक साथ अध्ययन निश्चित रूप से विधि के छात्रों के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक न केवल एल.एल.बी. तथा एल. एल. एम. के छात्रों के लिए बल्कि प्रतियोगी छात्रों, अधिवक्ताओं एवं न्यायविदों के लिए भी समान रूप से उपयोगी साबित होगी।
- प्रोफेसर आनन्द कुमार विश्वकर्मा, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय
यह पुस्तक विधि के विद्यार्थियों, प्रतियोगियों, न्यायाधीशों, अभियोजकों एवं अधिवक्ताओं के लिए तो उपयोगी सिद्ध होगी ही साथ ही सामान्य पढ़ा-लिखा मुवक्किल व जिज्ञासु भी प्रतिदिन न्यायालय द्वारा संपादित की जाने वाली अति महत्वपूर्ण न्यायिक कार्यवाही को सरलता से समझ सकेगा।
- हरिश्चन्द्र, सम्प्रति- संयुक्त निदेशक, अभियोजन, जनपद-अयोध्या
|
||
|
||
|